sung by Kumar Sanu in the Hindi film “Phir Teri Kahani Yaad Aayi”. The lyrics of this beautiful romantic song titled “Aanewala Kal Ek Sapna Hai” have been penned by Kaifi Azmi.
आने वाला कल एक सपना है Aanewala Kal Ek Sapna Hai lyrics in hindi
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
दामन सी सकते हैं जो
ज़ख्मों को सीना जानते हो
जीना उनका जीना जो
यादों में जीना जानते हो
जिन तारों को रातों में
उठ-उठ के गगन में ढूंढते हो
जिन कलियों को, फूलों को
जा-जा के चमन में ढूंढते हो
वो फूल वो कलियाँ वो तारे आँचल में रहते हैं
हम प्यार की बिजली ले कर बादल में रहते हैं
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
मेरे तन-मन के अरमां
अपने तन-मन से पूछो
इनकी छुन-छुन का मतलब
दिल की धड़कन से पूछो
दुनिया सारे ज़माने ले ले
दौलत ले ले, खज़ाने ले ले
लूट सके ना जिसको ज़माना
हमको एक पल ऐसा दे दे
प्यार के रंगीन मौसम सब जिस पल में रहते हैं
वक्त के सच्चे नगमें जिस पल में रहते हैं
आने वाला कल इक सपना है
गुज़रा हुआ कल बस अपना है
हम गुज़रे कल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
यादों के सब जुगनू जंगल में रहते हैं
आने वाला कल एक सपना है Aanewala Kal Ek Sapna Hai Music video
आने वाला कल एक सपना है Aanewala Kal Ek Sapna Hai Lyrics in Hindi song info
Song Title | Aanewala Kal Ek Sapna Hai |
Album | Phir Teri Kahani Yaad Aayi (1993) |
Singer | Kumar Sanu |
Lyrics | Kaifi Azmi |
Music | Anu Malik |
Music Label | Tips Music |