[ad_1]
Mohabbat Song Detail:
Song: Mohabbat
Singers: Amaal Mallik
Musicians: Amaal Mallik
Lyricists: Vayu
Mohabbat Lyrics
यूँ तो हैं तुम्हारे,
लाख चाहने वाले,
लाखों में हो तुम जो एक ही।
फिर भी सोचता हूँ,
मैं तुम्हें बता दूं,
बात यह जो तुमसे न कही।
कुछ इस तरह से तुमको चाहेंगे हम,
तुम्ही से लड़ेंगे, तुमको मनायेंगे हम,
तुम्हें अपने दिल की धड़कन बनायेंगे हम,
मोहब्बत तो करके देखो निभायेंगे हम।
मिला हूँ जो तुमसे,
है सच बस यही के।
इसे मैं खुदा की रज़ा मान लूं,
तभी ज़िंदगी को समझ मैं सकूँगा,
तुम्हें जीने की जो वजह मान लूं,
तुम्हें जीने की वजह मान लूं,
मान लूं।
कहीं अब किसी से दिल न लगायेंगे हम,
तुम्ही से लड़ेंगे, तुमको मनायेंगे हम,
इक तेरे ही आगे खुद को झुकायेंगे हम,
मोहब्बत तो करके देखो निभायेंगे हम।
क्यों उतारें चंद तारे,
तेरी राहों में हम,
इस जहान के नूर सारे।
तेरे आगे कुछ न सनम,
तू जिधर हो, जहां हो,
मेरा वादा है ये,
इस जनम से हर जनम तक,
तेरे ही रहेंगे हम।
[ad_2]
Related Posts: