Skip to content

तू दुनिया मेरी – Tu Duniya Meri | Lyrics in Hindi – Tony Kakkar

Tony Kakkar has sung the lyrics of “Tu Duniya Meri” in Hindi. The song has been written and composed by Tony Kakkar.

तू दुनिया मेरी Tu Duniya Meri lyrics in hindi

दुनिया नहीं चाहिए
तू दुनिया मेरी हमसफर
जाना है मुझको कहां
तू ही मेरा घर
सब की हैं अपनी मंजिलें
सबका है अपना सफर
हम अकेले शहर में
भटके हैं दर बदर
दुनिया नहीं चाहिए
तू दुनिया मेरी हमसफर

तेरे हाथों पे मेहेंदी
मेरे नाम की हो ये अरमां है
चाहे मिले दौलतों का समंदर
हमको अब क्या करना है
तुझसे ना बिछड़े कभी
लगता है अब ये डर

कट जायेगा ये सफर
जो हमसफर मेरा है, है तू

ये सोचकर हमको नाज़ है
हां मेरा, मेरा है तू
अच्छे लगते हैं साथ हम
लग जाए ना नज़र
दुनिया नहीं चाहिए
तू दुनिया मेरी हमसफर
जाना है मुझको कहां
तू ही मेरा घर
सब की हैं अपनी मंजिलें
सबका है अपना सफर
हम अकेले शहर में
भटके हैं दर बदर
दुनिया नहीं चाहिए
तू दुनिया मेरी हमसफर

तू दुनिया मेरी Tu Duniya Meri Music video

तू दुनिया मेरी Tu Duniya Meri Lyrics in Hindi – Tony Kakkar song info

Song Title Tu Duniya Meri
Singer Tony Kakkar
Lyrics Tony Kakkar
Music Tony Kakkar
Music Label Poetic Rabbit