Skip to content

प्यार है तो है – Pyaar Hai Toh Hai | Lyrics in Hindi – Armaan Malik & Palak Muchhal

The song “Pyaar Hai Toh Hai” in Hindi is performed by Armaan Malik & Palak Muchhal from the album Pyaar Hai Toh Hai. Dheeraj Kumar has written the lyrics of this song and it has been composed by Anique.

प्यार है तो है Pyaar Hai Toh Hai lyrics in hindi

वादियों को दिल के बदले
मिल गई बहार है
नाम न रिश्ते का जाने
फिर भी तोह गुलजार है

चाहे चकोर चाँद को
तारों का क्या मयार है
हारे न तो प्यार में
वो बिसात ही बेकार है

सीप को कर फना
मोती बना श्रृंगार है
फिर भी क्यों उसे पाने को
रहता ये बेकरार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा
नैन भी जब आंसुओं से, हो रहे होते जुदा
रो रहे होते हैं वो भी, कहते-कहते अलविदा

सांस और धड़कन के नाते, से ही बनती जिंदगी
मर भी जाएं पर ना, इक दूजे के बिन चलते कभी
मान लो तो प्रेम और, ना मानो तो है बस एक वहम
दर्द में अपना कोई, सोचो कैसे बने मरहम

प्यार की खुशबू बने
छूए फूलों को जो बयार है
मिलने की दरकार है
वरना तो क्या बस खार है

प्यार है तो है
प्यार है तो है
पूछो न क्यों है कैसे है
प्यार है तो है
प्यार है तो है
रहने दो जो है जैसे है

प्यार है तो है Pyaar Hai Toh Hai Music video

प्यार है तो है Pyaar Hai Toh Hai Lyrics in Hindi – Armaan Malik & Palak Muchhal song info

Song Title Pyaar Hai Toh Hai
Album Pyaar Hai Toh Hai (2023)
Singer Armaan Malik, Palak Muchhal
Lyrics Dheeraj Kumar
Music Anique
Music Label Ultra Music