Skip to content

बिटर बिटरयलस – Bitter Betrayals | Lyrics in Hindi – Sonu Nigam

Sonu Nigam ne ‘Bitter Betrayals’ ke Hindi lyrics gaye hai. Yogesh ne is gaane ko likha hai aur Aditya Dev & Nikhil-Vinay ne sangeet taiyaar kiya hai. Sonu Nigam ke saath me abhinetrit bhi hai.

बिटर बिटरयलस Bitter Betrayals lyrics in hindi

नाज़ तेरे मर के भी
हंस के उठायें हैं
अश्कों के मोती
तेरी याद में बहायें हैं

सुन कभी शोर मेरे
दिल की पुकार का
सुन कभी शोर मेरे
दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया
घर यार का

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अश्कों के माला मेरे गले पहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
आ आ..
अश्कों के माला मेरे गले पहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

ना दिन को सुकून है साकिर
ना रात को सुकून है
ये कैसा हमपे उमड़
इश्क का जुनून है

जो रचाये है तूने
हाट मेहंदी से
वो मेहंदी नहीं है
मेरे दिल का खून है

बिटर बिटरयलस Bitter Betrayals Music video

बिटर बिटरयलस Bitter Betrayals Lyrics in Hindi – Sonu Nigam song info

Song Title Bitter Betrayals
Singer Sonu Nigam
Lyrics Yogesh
Music Aditya Dev & Nikhil-Vinay
Music Label T-Series