Skip to content

बेवफ़ा तू – Bewafaa Tu | Lyrics in Hindi – Yaariyan 2

The Hindi lyrics of the song “Bewafaa Tu” from the movie Yaariyan 2 are sung by Jubin Nautiyal. Manan Bhardwaj pens the song, along with Rahim Shah.

बेवफ़ा तू Bewafaa Tu lyrics in hindi

क्यों बिन बताये
ये आंशु हैं आये
चेहरे पर फिर भी
देखो मेरे हसीं है

पूछनी है कितनी बातें
कहाँ-कहाँ गुज़ारी हैं रातें
तेरे बारे में मुझको खबर ये मिली है

सुना है मैंने बेवफा तू
बहुत ही खुश है किसी गैर के मक़ां में
बहुत ही खुश है किसी गैर के मक़ां में

सुना है मैंने बेवफा तू
मुझे देता है बद्दुआएं दुआ मुझे
मुझे देता है बद्दुआएं तू दुआ मुझे

कैसे किया ये मुझे भी बता
कैसे बना तू यूँ बेवफा
कुछ तो जवाब दे तू भी मुझे
कब तक ढूँढूँ मैं यूं ही तुझे
किस दर जा के किस खुदा से

कैसे मैं मांगू बता दे तुझे
सुना है मैंने बेवफा तू
मेरी बर्बादियों का जश्न मनाता है
मेरी बर्बादियों का जश्न मनाता है

सुना है मैंने बेवफा तू
मेरी तसवीर अकेले में जलता है
मेरी तसवीर अकेले में जलता है

लगता है मुझमें ही कुछ कमी है
जो इश्क किया मुझे मिल ना सका
मेरी ही आँखों में है कुछ नामी
जो इश्क तेरा मुझे दिख ना सका

मुझे क्या पता था तू ही है बेवफा
चेहरा यूं तेरा मुझे दिखे ना सका
सोचता रहता हूँ क्या थी खाता
तू मिल गया जो मुझे तू मिल गया

सुना है मैंने बेवफा तू
मेरे मरने का इंतज़ार कर रहा है
मेरे मरने का इंतज़ार कर रहा है

सुना है मैंने बेवफा तू
मेरे हिसाब से उसको प्यार हो रहा है
मेरे हिसाब से उसको प्यार हो रहा है

बेवफ़ा तू Bewafaa Tu Music video

बेवफ़ा तू Bewafaa Tu Lyrics in Hindi – Yaariyan 2 song info

Song Title Bewafaa Tu
Album Yaariyan 2 (2023)
Singer Jubin Nautiyal
Lyrics Manan Bhardwaj, Rahim Shah
Music Manan Bhardwaj, Rahim Shah
Music Label T-Series