Skip to content

भुला दूं Bhula Du lyrics in Hindi | Payal Dev, Stebin Ben

The Hindi song “Bhula Du” is sung by Payal Dev and Stebin Ben. Its heartwarming lyrics are penned by Sayeed Quadri and the music is composed by Payal Dev.

भुला दूं Bhula Du lyrics in Hindi – Payal Dev, Stebin Ben lyrics in hindi

तु चाहता नहीं तो ना
तुझसे मिलूंगा
मैं तेरी गली की तरफ
रुख करूंगा

तु चाहता नहीं तो ना
कुछ भी कहूंगा
ना होंठों से अपने
उफ़ भी करूंगा

ये बात तेरी है मंजूर मुझको
मगर ये ना कहना कि
भुला दूं मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि
ना चाहूं मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि
भुला दूं मैं तुझको

कभी ख्वाब तेरे जो
आंखों में आये
तो कह दूंगी उन से
कहीं और जाए

कभी बात तेरी जो
लव करना चाहे
तो कह दूंगी उन से
रुके ठहर जाए

इज़ाज़त ये दे दे निगाहों को मेरी
कहीं दूर से मैं तुझे देख लूंगा
तुझे देख लूंगा
तुझे देख लूंगा

ज़रा तो सुकून दे
बेचैन दिल को
मगर ये ना कहना
भुला दूं मैं तुझको

जुदा होके तुझसे मैं
ऐसे जियूंगी
हो पलकों में आंसू
मगर मैं हंसूंगी
करूं क्या मुकद्दर है
मुझे खपा सा

बहले नाम दे दे तु
मुझे बेवफा का
ये इलज़ाम भी है
मंजूर है मुझको
मगर ये ना कहना
भुला दूं मैं तुझको

आ…

ना कहना
के भुला दूं मैं तुझको

भुला दूं Bhula Du lyrics in Hindi – Payal Dev, Stebin Ben Music video

भुला दूं Bhula Du lyrics in Hindi – Payal Dev, Stebin Ben song info

Song Title Bhula Du
Singer Payal Dev, Stebin Ben
Lyrics Sayeed Quadri
Music Payal Dev
Music Label T-Series