Albert Lepcha sings Mere Soneya lyrics in Hindi. This marks Albert Lepcha’s debut song. Kumaar has penned the song while Kausar Jamot has composed the music.
मेरे सोनेया Mere Soneya lyrics in hindi
सोनेया..
सोनेया..
आँखों में तेरी मुझको जगह मिल गयी है
अब साँस लेले कि वजह मिल गई है
आँखों में तेरी मुझको जगह मिल गयी है
अब साँस लेले कि वजह मिल गई है
रब हो गया है मेहरबा
ओ मेरे सोनेया
इश्क़ मुझे हो गया
मेरे सीने से भी
कुछ तो है जो खो गया
ओ मेरे सोनेया
इश्क़ मुझे हो गया
मेरे सीने से भी
कुछ तो है जो खो गया
आ आ..
सोन्या..
तेरे इश्क की खातिर मैं तो
छोड़ू ये दुनिया दारी
जो सुनना चाहे दिल ये
वो बातें कह दे सारी
सोन्या..
तेरे इश्क की खातिर मैं तो
छोड़ू ये दुनिया दारी
जो सुनना चाहे दिल ये
वो बातें कह दे सारी
तू ही लफ्ज़ो में है
और तू ही लफ्ज़ो से आगे
चलती थी जो धड़कन
अब वो तेरे पीछे भागे
तेरे लिए दिल मुझसे
लड़ने लगा है
धीरे धीरे तेरी और
बढ़ने लगा है
जायेगा अब ये कहाँ
ओ मेरे सोनेया
इश्क़ मुझसे हो गया
मेरे सीने से भी
कुछ तो है जो खो गया
ओ मेरे सोनेया
इश्क़ मुझसे हो गया
मेरे सीने से भी
कुछ तो है जो खो गया
मेरे सोनेया Mere Soneya Music video
मेरे सोनेया Mere Soneya Lyrics in Hindi – Albert Lepcha song info
Song Title | Mere Soneya |
Singer | Albert Lepcha |
Lyrics | Kumaar |
Music | Kausar Jamot |
Music Label | Zee Music |