The Hindi song “Wapas Na Aayenge” has been sung and composed by Millind Gaba for the album Fragrance. Asli Gold has written the lyrics for this song. Milind Gaba and Giorgia Andriani star in it.
वापस ना आयेंगे Wapas Na Aayenge lyrics in hindi
ओये राजू प्यार ना करियो करियो
दिल टूट जाता है
ओये राजू प्यार ना करियो करियो
दिल टूट जाता है
तू जा रे जा
तेरा रस्ता छोड़ दिया
तुझसे मुँह मोड़ लिया
तूने मुझको जाना नइ
तू जा रे जा
तेरी कसम लगे मुझको
तुझे मुड़ के देखे जो
मैं वो दीवाना नइ
किसी और के दिल में बस जायेंगे
तुझको तड़पाना है और तड़पायेंगे
तुम जितना भी चाहे बुलाती रहो
उस खुदा की कसम हम
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
ओये राजू प्यार ना करियो
हम वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
ओये राजू प्यार ना करियो
सुनिये होगा मेरे इश्क का ये असर
की हँसते हँसते रो जाओगे
देखना तुम ये देखना
तुम हमें भूल ना पाओगे
तू जा रे जा
तेरी याद मिटा दी है
तूने आग लगा दी है
बेकार की बातें थी
तू जा रे जा
अफसोस हुआ खुद पे
जो रातें वारी तुझपे
बेकार की रातें थी
तुमसे ख़ूबसूरत सनम लायेंगे
देखती जाओ पत्थर से बन जायेंगे
तुम जितना भी चाहे बुलाती रहो
उस खुदा की कसम हम
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
ओये राजू प्यार ना करियो
हम वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
वापस ना आयेंगे
ओये राजू प्यार ना करियो
वापस ना आयेंगे Wapas Na Aayenge Music video
वापस ना आयेंगे Wapas Na Aayenge Lyrics in Hindi – Millind Gaba song info
Song Title | Wapas Na Aayenge |
Album | Fragrance (2023) |
Singer | Millind Gaba |
Lyrics | Asli Gold |
Music | Millind Gaba |
Music Label | T-Series |