Skip to content

सांझा Saanjha Lyrics in Hindi – Zara Hatke Zara Bachke

[ad_1]

Saanjha Song Details

The Hindi lyrics of the song “Saanjha” from the film Zara Hatke Zara Bachke are performed by Sachet Tandon and Shilpa Rao. The song is penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Sachin-Jigar. It stars Vicky Kaushal and Sara Ali Khan.

Saanjha Lyrics in Hindi – Amitabh Bhattacharya

लौटके आने की इस दिल में
आस जगा के जाना
या फिर जाते जाते मुझको
आग लगा के जाना

 

तेरी मेरी यारियां
साड़ी साझेदारियां
मुक जाएगी ऐसे ही सारियां

ताक रही हैं रास्ता
अंखियाँ बेचारियां
कैसी है तेरी रूहदारियां

हो जग छोड़ा था जिसके लिए
वो जग छोड़ा था जिसके लिए
हाथ छुड़ा के ना जा

सांझा, जो भी था तेरा मेरा
सांझा, सांझी रातें सवेरा
सांझा

सांझा, जो भी था तेरा मेरा
आंसू भी सांझे, सुख सांझा

तेरी मेरी यारियां
साड़ी साझेदारियां
मुक जाएगी ऐसे ही सारियां

ताक रही हैं रास्ता
अंखियाँ बेचारियां
कैसी है तेरी रूहदारियां

बंद कमरे में आंसू पोंछके
तुझे याद ना करेंगे सोच के
ज़िंदगी तो गुज़र हो सकेगी मगर
इसके रेशमी पंखों को नोचके

हीर बिना भी जीना इक दिन
हीर बिना भी जीना इक दिन
सीख ही लेगा रांझा

सांझा जो भी था तेरा मेरा
सांझा सांझी रातें सवेरा
सांझा

सांझा, जो भी था तेरा मेरा
आंसू भी सांझे सुख सांझा

लौटके आने की इस दिल में
आस जगा के जाना
या फिर जाते जाते मुझको
आग लगा के जाना

Related Posts:

[ad_2]