Skip to content

सिमरूँ तेरा नाम – Simroon Tera Naam | Lyrics in Hindi – Yaariyan 2

The Hindi lyrics of the song “Simroon Tera Naam” from the movie Yaariyan 2 are sung by Sachet Tandon. Manan Bhardwaj has written and composed the music for this song. Divya can be seen in the movie.

सिमरूँ तेरा नाम Simroon Tera Naam lyrics in hindi

हो..

फिक्रें हैं तेरी
इतनी हैं के भूल गई खुद को
तेरे लिए मैं
जोगन बनके घूमूं दर-दर को

आजा ना तू इससे पहले
हो जाऊं बदनाम

सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
अपने मन की जानू
और तेरे मन की राम

सांसों की
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम

एक ही दिल है एक ही जान है
दोनों मैं तुझपे वारूं
सामने बैठे तू छूने से पहले
मैं तेरी नजर उतारूं

तेरे लिए कुछ
बातें लिखी हैं
तुझको सुनानी है

जिसमें तू राजा मैं रानी बनी थी
वो कहानी बतानी है
अब तो आजा तू कबसे है ये पड़ी
मांग मेरी सुनसान

सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम
सांसों की माला पे
सिमरु मैं तेरा नाम

सिमरूँ तेरा नाम Simroon Tera Naam Music video

सिमरूँ तेरा नाम Simroon Tera Naam Lyrics in Hindi – Yaariyan 2 song info

Song Title Simroon Tera Naam
Album Yaariyan 2 (2023)
Singer Sachet Tandon
Lyrics Manan Bhardwaj
Music Manan Bhardwaj
Music Label T-Series