Skip to content

ब्लू है पानी – Blue Hai Paani | Lyrics in Hindi – Yaariyan 2

Blue Hai Paani song lyrics in Hindi from the film Yaariyan 2 is performed by Arijit Singh and Neha Kakkar. This is a revised version of the Sunny Sunny track from the movie Yaariyan (2014).

ब्लू है पानी Blue Hai Paani lyrics in hindi

ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी सनी सनी

यूं जालिम नजर से
ना मुझको यूं देखो अभी
प्यार हो जायेगा

यूं कातिल अदा से
ये दिल को ना छेड़ो अभी
दिल खो जायेगा

तेरी मेरी ये कहानी
जानि मानी जानि मानि
बाकी सारी ज़िंदगानी
आनी जानी आनी जानी

मुझे तुझसे एक सवाल है
आज तेरा क्या ख्याल है
एक हो जायेंगे हम तुम दोनों
तूने बात जो मानी
आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी सनी सनी

आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी..

ढूंढे तुझे ही अँखियाँ
दिन सारी रातों में
हो गईयां दिल की ठगीयां
मीठी मीठी बातों में

तू जाए जो तेरी साथ-साथ
तेरे पीछे घूमती हूँ
तू ना रहे जो मेरे आस-पास
मैं तुझको ढूँढती हूँ

है जो थोड़ी सी दीवानी
ये जावनी ये जावनी
क्यूँ ना हम भी करले
थोडी छेड़खानी छेड़खानी

मुझे तुझसे एक सवाल है
आजी तेरा क्या ख्याल है?
एक हो जाएं हम तुम एक दोनों
तूने बात जो मानी

आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी सनी सनी

आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी..

तेरी मेरी बातें होने दे
इस पल में होश खोने दे
मुझको यूं तेरा होने दे जरा

मिलने दे तेरा ये नशा
आज यू रात होने दे
इस पल को मिलके आ जे लें ज़रा

आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी सनी सनी

आज ब्लू है पानी
पानी पानी पानी पानी
और दिन भी सनी
सनी सनी सनी..

ब्लू है पानी Blue Hai Paani Music video

ब्लू है पानी Blue Hai Paani Lyrics in Hindi – Yaariyan 2 song info

Song Title Blue Hai Paani
Album Yaariyan 2 (2023)
Singer Arijit Singh & Neha Kakkar
Lyrics Khaalif, Yo Yo Honey Singh
Music Khaalif, Yo Yo Honey Singh
Music Label T-Series