The lyrics of the song “Zindagi Se Zyada Tujhse Pyaar Main Karta Hoon” are sung in Hindi by Stebin Ben. Sameer Anjaan is the writer of this song.
ज़िंदगी से ज़्यादा Zindagi Se Zyada Tujhse Pyaar Main Karta Hoon lyrics in hindi
जब देखता हूँ तेरा चेहरा मैं
तब चैन मुझको आता है
कैसे मैं बताउँ तुझसे मिलके ही तो
दर्द मेरे दिल का जाता है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
ज़िंदगी से ज़्यादा तुझसे प्यार
मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
ज़िंदगी से ज़्यादा तुझसे प्यार
मैं तो करता हूँ
तू मेरा जिस्म जान है
तुम मेरी दास्तान है
तू रहती धड़कनो मैं
तू साँसों मैं रहा है
मेरे रग रग में ढली है
मेरे ख्वाबों में घीली है
करू रब का शुक्रिया मैं
तू क़िस्मत से मिली है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
ज़िंदगी से ज़्यादा तुझसे प्यार
मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
ज़िंदगी से ज़्यादा तुझसे प्यार
मैं तो करता हूँ
ज़िंदगी से ज़्यादा Zindagi Se Zyada Tujhse Pyaar Main Karta Hoon Music video
ज़िंदगी से ज़्यादा Zindagi Se Zyada Tujhse Pyaar Main Karta Hoon Lyrics – Stebin Ben song info
Song Title | Zindagi Se Zyada Tujhse Pyaar Main Karta Hoon |
Singer | Stebin Ben |
Lyrics | Sameer Anjaan |
Music | Kausar Jamot |
Music Label | Zee Music Company |