The lyrics of the song “Rooh Jaga Doon” are in Hindi and it is sung by Arijit Singh. Shloke Lal is the writer of this song and Arijit Singh is the composer of the music.
रूह जगा दूँ Rooh Jaga Doon lyrics in hindi
रूह जगा दूँ
तुझे सुबह दिखा दूँ
फिर तेरे घाव सहलाके अब
मैं सुला दूँ
आंसूं को
आंखों में जो तू छुपाए
तुझको अगोश में मैं लेके
धून सुना दूँ
ढूंढने पर भी अगर
आऊं ना मैं जो नज़र
तू डूब ही जाए
ग़म के सारे बादलों
का रुका सा बांध तेरा
टूट ही जाए
ज़ख्मों पे मैं
तेरे मरहम लगा दूँ
हुई ये पलकें जो भारी तेरी
मैं भुला दूँ
रूह जगा दूँ
आ फिर सुबह दिखा दूँ
बाहों में भर के
आ फिर वही धून
गुनगुना दूँ
मायूषी में जब तेरे
दिल में हो अंधेरा
मैं आ जाऊँगा
ढूंढ के तेरे लिए
चाँद का सुनहरा
मैं ले आऊँगा
घबराओ ना जाओ ना
जो बिखरने लगे तेरा जहाँ
रह जाऊँगा
और सवार दूँगा तेरा आशियाँ
घबराओ ना जाओ ना
अंधेरों में खो जाऊँगा
अंधेरों से रोशनी की और तुमको ही ले जाना
तुझको अगोश में मैं लेके
धून सुना दूँ
घबराओ ना
आओ ना
रूह जगा दूँ Rooh Jaga Doon Music video
रूह जगा दूँ Rooh Jaga Doon Lyrics in Hindi – Arijit Singh song info
Song Title | Rooh Jaga Doon |
Singer | Arijit Singh |
Lyrics | Shloke Lal |
Music | Arijit Singh |
Music Label | Oriyon Music |