Skip to content

बेबी तुझे पाप लगेगा Baby Tujhe Paap Lagega Lyrics in Hindi – Zara Hatke Zara Bachke

[ad_1]

फिल्म से “बेबी तुझे पाप लगेगा” के गीत के बोल हिंदी में, जिसे हिमेश रेशमिया ने गाया है। इस गीत को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत सचिन-जिगर द्वारा रचा गया है। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान को फीचर किया गया है।

बेबी तुझे पाप लगेगा Baby Tujhe Paap Lagega

प्यार तुझे तगड़ा किया
प्यार तुझे तगड़ा किया
प्यार तुझे तगड़ा किया यार

 

मेरे साथ
बोल काहे झगड़ा किया
बोल काहे झगड़ा किया
कहे तूने झगड़ा किया यार

धोखा दिया तो इक बेवफा का
माथे पे स्टाम्प लगेगा
तेरी वजह से सांसों पर मेरी
जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा

हे बेबी तुझे पाप लगेगा
हे बेबी तुझे पाप लगेगा
हे बेबी तुझे पाप लगेगा

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
पा पा पा पाप लगेगा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो

लेके जरा सस्ता सा
फूलों का गुलदस्ता जब
तुझसे मिलने आया था

बोली थी तू चीपा
चल निकल ले बस डिपो
मुझको टरकाया था

सोचा था क्या और तू
निकली क्या क्या

तेरी अमीरी को इस गरीब के
बटुए का श्राप लगेगा
सुन्न तेरी वजह से सांसों पर मेरी
जिस दिन फुल स्टॉप लगेगा

बेबी तुझे पाप लगेगा
बेबी तुझे पाप लगेगा
बेबी तुझे पाप लगेगा

मेरे ही खर्चे पे छूटी माने
फोटो मगर तू अकेले खिचिये
ऊपर से खा पी के जल्दी सो जाए
बेबी तुझे पाप लगेगा

पासवर्ड तू मेरे सारे ही जाने
अपने मगर तू कभी ना बताएं
टॉयलेट में फोन लेके ही जाए
बेबी तुझे पाप लगेगा

मैं तेरे बर्थडे पर पार्टी रखूं
और तू अपने एक्स को उसपे बुलाये
केक का टुकड़ा भी उसे खिलाएं
बेबी तुझे पाप लगेगा

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
पा पा पा पाप लगेगा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
बेबी तुझे पाप लगेगा

[ad_2]