[ad_1]
फिर और क्या चाहिए गीत के बोल हिंदी में, जो कि ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म से हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। इस गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं और संगीत सचिन-जिगर द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान की प्रमुख भूमिका है।
फिर और क्या चाहिए Phir Aur Kya Chahiye Lyrics in Hindi
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर
तो किसे दुनिया चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
सुन हनिये जिंद जानिए
सौ बार जनम लू
तो भी तू ही
हमदम हर दफा चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा
हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नहीं है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुन हनिये जिंद जानिए
ज़ख्मों को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा छूआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हीरिए
तू मेरी मैं हूँ तेरा रांझा
बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर
तो किसे दुनिया चाहिए
[ad_2]